आरएसएस कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला,मुकदमा दर्ज
औरैया:कस्बा अछल्दा के नहर बाजार स्थित आंबेडकर पार्क के सामने गत रात युवक ने शराब के नशे में आरएसएस कार्यकर्ता के ऊपर धारदार हथियार से कई जगह प्रहार हमला कर दिया।मुहल्लावासियों ने उसे आनन फानन सीएचसी में भर्ती कराया गया।हालत गम्भीर होने पर उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान विश्विद्यालय सैफई रेफर किया गया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
डुहल्ला गांव निवासी आरएसएस कार्यक्रर्ता अतुल राजावत पुत्र राजेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। कि रात 9:45 पर गांव बाइक से जा रहा था तभी अंबडेकर पार्क के पास निक्की पुत्र राजू पंडित निवासी रामपुर बोडेपुर रास्ते में नशे मे जा रहा था।नशे में होने कर कारण बाइक के रास्ते में आ जाने पर हटने को कहा तो हाथ में लिए धारदार हथियार से हमला कर दिया।आसपास के लोगो ने सीएचसी में भर्ती कराया चिकित्सक ललित मोहन ने गंभीर हालत में रेफर किया गया है।थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घायल को सैफई रेफर करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।