गौ-आश्रय में लापरवाही मिलने पर होंगी कार्रवाई :नपं अध्यक्ष अरूण दुबे
*कमजोर मवेशियों का कराएं इलाज
औरैया: नगर पंचायत अछल्दा अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ रिंटू दुबे ने कस्बे की पसैया रोड स्थित गौ-आश्रय का मुआयना करते हुए उन्होंने वहां की व्यवस्थाएं देखकर साफ सफाई के साथ कमजोर बीमार मवेशियों के उपचार के लिए पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित हरे चारे पानी के बेहतर इंतजाम को लेकर सेवादारो को निर्देश दिए।
नगर पंचायत अध्यक्ष रिंटू ने कहा कि मवेशियों के चारे के लिए अगर किसी चीज की कमी है तो तुरंत अवगत कराएं। बिना दाने के सूखा चारा न दें। अगर लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौ- आश्रय में 79 गौवंश मौजूद है।परिसर में छांव की व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही हरा चारा, पानी समय से किए जाने के निर्देश दिए।नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य,अमित यादव,पंकज श्री वास्तव,राहुल यादव,महेंद्र कुमार, मुकेश समेत आसुतोष गौर आदि मौजूद रहे।