नवनिर्वाचित चेयरमैन रिंटू दुबे समेत वार्ड सदस्यों को शुक्रवार को दिलाई जावेगी शपथ,चल रही तैयारियां औरैया : नगर पंचायत अछल्दा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ रिंटू दुबे का शपथ ग्रहण समारोह 26 मई शुक्रवार प्रातः 10:30 बजे अंबे राईस मिल नेविलगंज बहारपुरा रोड़ स्थित परिसर में संपन्न होगा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष को न्यायिक उपजिलाधिकारी रामौतार वर्मा शपथ ग्रहण कराएंगे। वही अध्यक्ष वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।यह जानकारी अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल ने दी है। समारोह को ऐतिहासिक बनाने और भव्य रूप देने के लिए नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य एवं अमित यादव,पंकज श्रीवास्तव ,राहुल यादव समेत स्टाफ व्यवस्था की देखरेख में जुटा हुआ है।