नवनिर्वाचित चेयरमैन अरूण दुबे ‘रिंटू’ समेत वार्ड सदस्यों को आज दिलाई जावेगी शपथ,तैयारियां पूर्ण औरैया :नगर पंचायत अछल्दा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ रिंटू दुबे का शपथ ग्रहण समारोह आज 26 मई शुक्रवार प्रातः 10:30 बजे अंबे राईस मिल नेविलगंज बहारपुरा रोड़ स्थित परिसर में संपन्न होगा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष को न्यायिक उपजिलाधिकारी रामौतार वर्मा शपथ ग्रहण कराएंगे।वही अध्यक्ष वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।यह जानकारी अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल ने दी है।समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।नवनिर्वाचित अध्यक्ष रिंटू दुबे ने शपथ ग्रहण समारोह स्थल बहारपुरा रोड़ नेविलगंज स्थित राइस मिल में नगरवासियों से समय से पहुचंने की अपील की है। इस चुनाव के किंग मेकर नगर के प्रतिष्ठित कारोबारी मिल मालिक मनोज यादव और पूर्व जिपस जितेंद्र यादव उर्फ लाल जी यादव की टीम समेत ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना टीम ने समारोह को भव्य रूप प्रदान करते हुए समारोह में व्यापारियों से पहुंचने की अपील की है। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में दिवियापुर विधानसभा से सपा विधायक प्रदीप यादव,बिधूना विधायक रेखा वर्मा , जिलाध्यक्ष सर्वेश गौतम ,पूर्व प्रमुख राकेश यादव , समेत जनपद के वरिष्ठ पार्टीजन,नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों की मौजूदगी में समारोह आयोजित होंगा।