कस्बा की समस्याओं का हल कराना पहली प्राथमिकता :ईओ विकास कुमार
औरैया : नगर पंचायत अछल्दा के नवागत अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने एक भेट वार्ता में बताया कि नगर पंचायत में पारदर्शिता तरीके से काम करते हुए शासन की मंशा को पूरा करना ही उनका उद्देश्य है।शासन की योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाएगा।
मूलरूप से कानपुर देहात रसूलाबाद निवासी नवागत अधिशाषी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि उन्होंने सुल्तानपुर से बीटेक करते हुए लोअर पीसीएस अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से नगर पंचायत अछल्दा में पहली तैनाती हुई है।अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नगरवासियों की समस्याओं का हल कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।नगरवासियों के सहयोग से नगर को बेहतर बनाने का प्रयास करूंगा।पारदर्शी तरीके से काम करते हुए शासन की मंशा को पूरा करना ही उनका उद्देश्य है।विकास हेतु नगरवासियों से सुझाव की अपील की।