सड़क हादसे में पीडब्ल्यूडी कर्मी की मौत:डियूटी से घर जाते अज्ञात वाहन ने अछल्दा-बिधूना मार्ग पर मारी टक्कर औरैया25 मई: पीडब्ल्यूडी विभाग कर्मी डियूटी कर गुरुवार देर शाम बाइक से बिधूना -अछल्दा मार्ग से होते हुए गांव सकरावा मढ़ा जा रहे थे तभी गांव बीराऊसर -गुरुखनंदा के पास रोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दूर जा गिरे।राहगीरो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है।
थाना अछल्दा क्षेत्र गांव मढा सकरावा निवासी 59 वर्ष कुँवर सिंह शाक्य पुत्र श्री राम शाक्य पीडब्ल्यूडी मेट के पद पर तैनाती थी।डियूटी कर बाइक से गांव जा रहे थे तभी वीराउसर – गुरुखनंदा गांव के सामने पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार देने से बाइक अंसतुलित होकर दूर जा गिरे हैलमेट टूट कर दूर जा गिरा। घायल को सीएचसी लाया गया चिकित्सक ललित मोहन ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पर पत्नी शारदा देवी बेटे सुधीर कुमार , विमलेश कुमार अस्पताल पहुचे सभी का रो- रो कर हाल बेहाल।थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।