समाज को शिक्षित करके ही हासिल की जा सकती प्रगति : सीडीओ अनिल औरैया: मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उनके सिद्धांतों पर चलने का जहाँ संकल्प लेने का आवाहन “करते हुए कहा कि समाज को शिक्षित करके ही वास्तविक प्रगति हासिल की जा सकती है।
कस्बा बिधूना के रामलीला मैदान के पास भारत माता भवन में लोकनायक महाराणा प्रताप जयंती एवं बंगाली जादूगर सुशील सम्राट लखनऊ द्वारा आयोजित नाटक कला का मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने उद्धघाटन
करते हुए कहा कि सामाजिक कार्य करने वालों की प्रशंसा होनी चाहिए न कि उनके प्रति ईर्ष्या, द्वेष की भावना। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के साथ छल, कपट, धोखा किसी और ने नहीं बल्कि अपनों ने ही किया है इसलिए समन्वय बनाकर ही प्रगति की जा सकती हैं।सह संयोजक योगेंद्र प्रताप सिंह सेंगर ने सीडीओ का माल्यार्पण करने के साथ स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित भी किया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश सचिव योगेंद्र प्रताप सिंह,इंद्रपाल सिंह राना, छोटे सिंह राना, नरेंद्र सिंह सेंगर, चमन भदौरिया, लालू भदौरिया, नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, मुन्नू सिंह भदौरिया आदि ने विचार व्यक्त किए।संचालन मनमोहन सिंह सेंगर ने किया।अध्यक्षता पूर्व प्रधान रघुबीर सिंह सेंगर ने की।