नगर पंचायत फफूंद शपथ ग्रहण समारोह:नगर में चौमुखीं विकास का पहिया घूमेंगा:मोहम्मद अनवर
*नगर पंचायत अध्यक्ष समेत सभासदो को दिलाई गई शपथ
औरैया : नगर पंचायत फफूंद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत 13 वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई गई।कस्बें के नुमाइश ग्राउंड में आयोजित समारोह में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद अनवर कुरैशी समेत सभासदों में गौरव कुमार,अशोक कुमार, आरती,राजीव कुमार, ब्रजेश कुमार, नजमा बेगम, राजीव कुमार, रिहाना वेगम, अर्पणा तिवारी,मुईनुद्दीन राईन, अनुराग कुमार,रसीदा बेगम, शब्बीर कुरैशी को शपथ दिलाई गई।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि चुन गये जनप्रतिनिधि अपना दायित्व सभाल रहे वो पंचायत प्रशासक के रूप में 5 वर्ष तक कार्यकाल पूरा करेगें। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद अनवर ने कहाकि आदर्श नगर पंचायत बनाने के प्रयास के साथ ही नगर में चौमुखीं विकास का पहिया घूमेंगा। आप सभी ने जिस विश्वास के साथ नगर पंचायत की जिम्मेदारी सौपी है उस पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा। जनता की सेवा करना और उनकी हर समस्या का निस्तारण करने का पूरा प्रयास करेंगे।समस्याओं के निराकरण के लिए नगर पंचायत में टोल फ्री नंबर चालू करेंगे कस्बे की चिकित्सा व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही मुख्य बाजार, प्रमुख चौराहों तिराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाएंगे।सब्जी मण्डी और गल्ला मण्डी के लिए बड़े स्तर पर काम किया जायेगा।व्यापारियों की पूर्ण सुरक्षा की जावेंगी घोषणा पत्र में किए गए सारे वादे पूरे किए जाएंगे।समारोह को दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री मुहम्मद इरशाद ,सपा प्रदेश सचिव देवेश शाक्य,जिलाध्यक्ष सर्वेश गौतम, डीबीए अध्यक्ष सुनील दुबे, पूर्व चेयरमैन मुकेश भारतीय,पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।वही माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।अधिशाषी अधिकारी विजय कुमार सक्सेना ,मंगेश खान, सत्तार खलीफा,सलीम खान मेव, सैयद सुल्तान अहमद, सुनील त्रिपाठी,अहसान अली, इकबाल चौधरी, सैफुल्लाह खान, अब्दुल कलाम खान, अतीक कुरैशी, आसिफ राईन, नदीम, वसीम, शालू व मुहम्मद अफजल आदि।
अध्यक्षता कांग्रेसी नेता कमलेश दीक्षित और संचालन अन्नी त्रिपाठी ने किया। अधिकारी विजय सक्सेना समेत नगर पंचायत स्टाफ व्यवस्था की देखभाल में जुटा रहा। अध्यक्ष कुरैशी ने कार्यालय पहुचंकर पदभार संभाला।समारोह स्थल पर सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। पंडाल खचाखच भरा हुआ था।