पल्स पोलियो अभियान की बैठक :28 मई से पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी दवा औरैया :आगामी 28 मई से शुरू हो रहे पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने हेतु अछल्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में पल्स पोलियो अभियान की बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.राकेश सचान ने कहा कि 28 मई रविवार के दिन बूथों पर जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। वंचित रहे बच्चों को दो दिन घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।इस कार्य में लापरवाही नही होनी चाहिए।
इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा.जितेंद्र यादव ,ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक आसिफ अब्बास ,शिवेंद्र चौहान ,जोर सिंह,शिवम कुमार समेत एएनएम,आगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।