विधिक साक्षरता शिविर: कानून प्रावधानों के साथ ही आपस के मामलों को मिल-बैठकर निपटाएं औरैया:विकासखंड क्षेत्र बिधूना के ग्राम सराय प्रथम में आयोजित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और विधिक साक्षरता शिविर में कानून के विविध प्रावधानों और राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देने के साथ ही आपस के मामलों को मिल-बैठकर निपटाने को कहा गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शवांतिचंद्रा ,सिविल जज जूनियर डिवीजन वंदना के निर्देशन में शिविर लगाया गया।
शिविर में नायब तहसीलदार पीयूष साहू ने घरेलू हिंसा , नशाखोरी दहेज, सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के साथ बच्चों को शिक्षित संस्कारित बनाने के साथ ही राजस्व विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
वरिष्ठ पीएलवी राघवेन्द्र प्रताप सिंह गौर ने घरेलू हिंसा जुआं शराब आदि सामाजिक बुराइयों और मोबाइल टी वी से भी दूर रहने को आगाह करते हुए उसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ पीएलवी देवेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली कानूनी सहायता के बारे में जानकारी देते हुए तीन लाख रुपए से कम आय के लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता पाने का अधिकार है।प्राधिकरण की मंशा है कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को भी न्याय मिले। पीएलवी रवि राजपूत और वेद प्रकाश वर्मा ने कानूनी प्रावधानों और लोक अदालत के कार्यों के बारे में अवगत कराया।क्षेत्रीय लेखपाल अवनीश कुमार ने राजस्व संबंधी योजनाओं की जानकारी देने के साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं पुरुषों को वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किए जाने को कहा ।उन्होंने देवी आपदा या दुर्घटनाओं में मृत हुए लोगों को का अनिवार्य रूप से पोस्टमार्टम कराए।उन्होंने बताया कि दावे के लिए शासन ने 45 दिन की जगह 90 दिन का समय कर दिया है।पांच जून को आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए सुधार आदि होंगे।
शिविर प्रधान पिंकी देवी, प्रमोद सिंह सेंगर, प्रताप सिंह, सत्यपाल सिंह, प्रवेंद्र कुमार,कुशलपाल ,दयाशंकर वर्मा,मुं सगीर, मुं समीर , बादशाह खान, सुरेश चन्द्र,शफीक खान, सगुना देवी, सुमनदेवी, जगरानी, अन्नपूर्णा ,ऊषा देवी,सरोज कुमारी, जितेन्द्र सिंह, मोहनलाल आदि। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को गांव की सड़क नाली खरंजा अतिक्रमण जलभराव आदि की समस्याओं से अवगत कराया वहीं कई लोगों ने पात्र होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने की शिकायत की ।जिस पर नायब तहसीलदार ने जांच कराकर अति शीघ्र समस्याओं के निराकरण कराने का आश्वासन दिया।