बिधूना की बदलेंगी सूरत जनता की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे:आदर्श मिश्रा
*उपजिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत 15 सदस्यों को दिलाई शपथ
बिधूना(औरैया):नगर पंचायत जनता की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे,बिधूना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श मिश्रा समेत 15 सभासदों को उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने शपथ दिलाई।
बिधूना नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा समेत सदस्यों में आरती गुप्ता ,भानु प्रताप सिंह सेंगर, विनीता दोहरे ,मोरध्वज दिवाकर, अशोक कुमार सिंह चौहान,सुषमा भदौरिया, फुरकान खान रानू, जितेन्द्र सिंह यादव, सत्येन्द्र कुमार यादव, नूरी बानो, अभिषेक सिंह सेंगर गौरव, कल्पना सविता,जयंत शाक्य, पूजा शाक्य, मनीष पोरवाल को शपथ दिलाई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो वादा किया पूरा करेंगे ,जनता की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे,कभी शिकायत का कोई मौका नहीं देंगे।
उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी लोगों का हमारे परिवार के प्रति विश्वास ही है कि सात बार में आपने पांच बार मिश्रा परिवार के सदस्य को अध्यक्ष चुना है।दूसरी बार अध्यक्ष पद की शपथ ली है।नगर के चहुंमुखी विकास हेतु कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ेंगे।बिना जनसहयोग के विकास संभव नहीं है।
समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष अमित कुमार बाथम लल्तू,
सौरभ शुक्ला , हरि चौबे , रमेश चंद्र तिवारी, सुरेंद्र प्रताप दुबे माधव,राजू तिवारी, धनंजय सेंगर, अंशू मिश्रा, आनंद त्रिपाठी, शिव प्रताप सिंह सेंगर, धर्मेंद्र सेंगर ,शिवेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ,अनिल तिवारी , शिव ओम द्विवेदी , रविन्द्र मिश्रा , देबू सेंगर , गोविंद दुबे , डी पी सिंह, गौरव राजावत , अनिल सेंगर, रघुनाथ सिंह सेंगर,उमेशचंद्र गुप्ता, अतुल सोनी, मुकेश सोनी, साहिल खान, नीलू शुक्ला, विवेक त्रिपाठी, सुमित सोनी, रवि राजावत, हिमांशु तिवारी,अनुपम द्विवेदी, शिवम् यादव, गोविंद मिश्र, अरुणा सक्सेना,सुलोचना प्रजापति आदि मौजूद रहे।