नगर पालिकाध्यक्ष अनूप गुप्ता समेत 25 सभासदों ने ली शपथ,प्राथमिकता में होंगे विकास कार्य:अनूप गुप्ता औरैया (प्रधुम्न पोरवाल):नगर पालिका परिषद औरैया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता समेत 25 सभासदों को उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने शपथ दिलाई।
नगर पालिका इंटर कालेज परिसर में उपजिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता समेत सभासदों ममता,शिवेंद्र कुमार,रचना देवी, रीना,राजवीर,राजीव कुमार,
मुकेश कुमार ,ओमित कुमार ,विनोद कुमार, मुहमद इरसाद, रवि कुमार,संध्या,पिंकी,गुडिया,अफसाना बेगम, महक,राजेन्द्र कुमार,राजवीर,विकास कुमार,सागर,रशीद ,विवेक कुमार , सुनीता अवस्थी ,प्रकृतिकांत को शपथ दिलाई गई।
विधायक प्रदीप यादव का माल्यार्पण कर स्वागत हुए उन्होंने विकास की बात कही।पालिकाध्यक्ष अनूप गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर में बिना भेदभाव के कार्यो को कराया जावेगा।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इरशाद अहमद,सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश गौतम,अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल ,राम आसरे पोरवाल, सुखचीत यादव आदि बड़ी तादाद में मौजूद रहे।