वेयरहाउस में ईवीएम मशीनों की बेंगलुरु से आए इंजीनियर कर रहे प्रथम चेकिंग:जिलाधिकारी ने मुआयना कर दिए निर्देश
अमेठी,संवाददाता:जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने मुख्यालय पर स्थित ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस में चल रहे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य का मुआयना करते हुए निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरा एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद में मशीन रखी जाए।किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों का परिचय पत्र जारी किया जाए। किसी भी व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर अंदर जाने की अनुमति न दी जाए।
आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित वेयरहाउस में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य बेंगलुरु से आए इंजीनियरों द्वारा किया जाने पर जिलाधिकारी ने स्थलीय मुआयना अधिकारियों को निर्देश दिए।