संपूर्ण समाधान दिवस:197 शिकायतें आई 14 निस्तारित,लेखपाल अवैध कब्जा छोटे विवाद निपटाएं:डीएम राकेश मिश्र अमेठी,संवाददाता।जिले की चारों तहसीलों में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 197 फरियादियों ने शिकायतें सौपी जिसमें केवल 14 का मौके पर ही निस्तारण हो सका।तहसील सभागार गौरीगंज में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने फरियादियों की शिकायते सुनते हुए निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से किया जावे लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने संबंधित थानाध्यक्षों को शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व, पुलिस,विकास विभाग से संबंधित प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते लेखपालों को चेतावनी दी कि गांव में जाकर निरंतर भ्रमण कर अवैध कब्जा सहित छोटे-मोटे विवाद निपटाएं।
उन्होंने कहा कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए। तहसील गौरीगंज में 39 शिकायतें आई जिनमें 01 शिकायत ही निस्तारित हो सकी।तहसील तिलोई में 41 शिकायतो में 06 का निस्तारण।तहसील अमेठी में 59 शिकायतों में 04 निस्तारित। तहसील मुसाफिरखाना में 58 शिकायतों में 03 का निस्तारण हो सका। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह,उपजिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी , तहसीलदार गौरीगंज समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।