गढ्ढा बना मौत का कारण:कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते बुझ गया घर का चिराग अमेठी,संवाददाता।क्षेत्र का खेममऊ स्थित गुजरन का पुरवा। सावन के महीने की शाम,अंधेरे को चीरती चीख पुकार।गांव के बाहर बने शारूख के घर की ओर भागते लोग।हर किसी की आंख नम। हाय तौबा के शिवा और कुछ नही रहा।गांव के शारूख के तीन वर्षीय मासूम शहरान की घर के पास एक बोरिंग के पानी भरे गड्ढे में गिरने से डूबकर हुई मौत।गांव में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पानी की टँकी का काम चल रहा था।कार्यदायी संस्था ने बोरिंग कराई पर सफलता नही मिली।पास में ही दूसरी बोरिंग की जिसमें पानी का एक करीब सात फिट गहरा गढ्ढा बनाया बोरिंग की असफलता ही हाथ लगने पर श्रमिक काम छोड़कर चले गए पानी का गढ्ढा बन्द नही किया। गढ्ढा मौत का कारण बन गया।खेलते- खेलते 3 वर्षीय शहरान की गहरे गढ्ढे में गिरने से मौत हो गई।बाजार शुकुल के खेममऊ गढ्ढे में गिरकर मासूम की चली गई जान….
ग्रामीणों का है आरोप:साकिर,रियाज,सलमान,हकीक,
नईम,जाबिर,इंसाद, दुर्गा बक्श सिंह आदि का आरोप है कि ग्राम पंचायत ने यदि गांव के अंदर इसका प्रस्ताव न दिया होता तो शायद मासूम की जान न जाती।वह कहते हैंकि जब यहां निर्माण शुरू नही हुआ था तभी उन सब ने विरोध जताया था किंतु जिम्मेदार नही मानें और बोरिंग शुरू करा दी।
परिवार सदमें में :कार्यदायी संस्था की लापरवाही से मासूम की मौत से परिवार समेत गांववासी दुःखित है। दो बेटियों में शहरान इकलौता भाई था मौत से घर का चिराग ही बुझ गया। मां का रो रो हाल बेहाल परिजन सदमे में है।
ग्रामीणों ने जताया विरोध:ग्रामीण पानी की टँकी गांव से बाहर बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।उनका कहना हैकि मृतक बच्चे के परिवार को अहेतुक लाभ दिलाया जाय।गांव से बाहर पानी की टँकी बनाए जाने को लेकर विरोध करते ग्रामीण……… पहुंचे जिम्मेदार:समझौता के दौरान नायब तहसीलदार बलबीर सिंह,थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान,जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अजयराज सिंह,जिला प्रोजेक्ट प्रभारी जग्या ठाकुर,पूर्व प्रधान राम सुदर यादव,प्रधान प्रतिनिधि बृजेश तिवारी,प्रधान सरजू पाल भी मौके पर मौजूद रहे।
हुआ समझौता:गढ्ढे के पानी मे डूबकर मरे मासूम के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।कार्यदायी संस्था हीर कंस्ट्रक्शन ने मृतक की मां रेशम बानो के बैंक खाता में 5 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए भेजते हुए और एक नौकरी देने का आश्वासन दिया। नायब तहसीलदार बलबीर सिंह ने बताया कि उक्त प्रोजेक्ट को आवादी से अलग कर दिया जाएगा अधिकारियों की उपस्थिति में खोदे गए गढ्ढे भराए गए।