
औरैया,संवाददाता:दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के रेलवे स्टेशन अछल्दा की पूर्वी रेलवे क्रासिंग 13 बी पर शुक्रवार दोपहर खुली रेलवे क्रासिंग के दौरान एक युवक नशे की हालत में आकर बाइक रोक अप रेल ट्रैक बीच जाकर लेट गया।क्रासिंग के आस-पास के लोगों ने खड़े होकर उसका वीडियो बनाने लगे पटरी बीच युवक नशे की हालत में करीब 10 मिनट तक लेटा रहा इस दौरान वह कभी उठता,चिल्लाता और फिर लेट जाता था गनीमत रही कि कोई ट्रेंन नही आनी थी क्रासिंग का बूम खुला हुआ था वाहनों का निकलना जारी था कोई ट्रेन नहीं आ रही थी।गेटमैन और लोगों ने सतर्कता दिखाने पर युवक ट्रैक से उठते हुए बाइक उठाकर फफूंद मार्ग की तरफ चला गया।स्टेशन मास्टर को जानकारी हुई पुलिस के मौके पर पहुंचने के पहले ही युवक निकल लिया।लोगों का कहना है कि यदि क्रासिंग बंद होंती तो कुछ मिनटों में ट्रेन आ जाती इससे हादसा हो सकता था।आखिकार उसने ट्रेक पर इतना क्यो उत्पात मचाया।युवक फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा पुलिस बाइक के नम्बर के आधार पर उसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
लोगों का कहना है कि यदि क्रासिंग बंद होंती तो कुछ मिनटों में ट्रेन आ जाती इससे हादसा हो सकता था।आखिकार उसने ट्रेक पर इतना क्यो उत्पात मचाया।युवक फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा पुलिस बाइक के नम्बर के आधार पर उसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
रेलवे स्टेशन अछल्दा की पूर्वी क्रासिंग 13 बी निकट अप ट्रैक

रेलवे स्टेशन अछल्दा की पूर्वी क्रासिंग 13 बी निकट अप ट्रैक