
कानपुरः कानपुर महानगर के पनकी थाना क्षेत्र के भौंती स्थित फ्लाई ओवर निकट सोमवार को दर्दनाक भीषण हादसा हुआ, हादसे में मरने वाले चारों स्टूडेंट्स पीएसआईटी से बीटेक कर रहे थे. कार चालक शामिल है। अल्टो कार के आगे जा रहे डंफर चालक ने ब्रेक लगाएं कार चालक जब तक कुछ समझा टकरा गई और पीछे से सरिया लादकर आ रहे ट्राले ने भी जोरदार टक्कर मार दी दोनो वाहनों के बीच कार चकनाचूर होकर पिचक गई।

जिसमें मौके पर ही पांचो की मौत होने से चीख पुकार मच गई। दमकल की टीमों ने कटर से कार दरवाजों और छत को काटा चारों स्टूडेंट्स और चालक के शवों को बाहर निकाला गया। हादसा का मंजर देख हर किसी की आंख नम रही। हादसा स्थल पर डीसीपी वेस्ट राजेश सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर थे, उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वाले चार स्टूडेंटस पीएसआईटी इंस्टीट्यूट के और कार चालक है। चारों परिवारो के परिजनों के पहुचंते ही चित्कार मची शवों को लिपट लिपट कर रोते रोते बेसुध हो गए।
यहाँ देखे वीडियो
मृतक स्टूडेंट्स में छात्रा आयुषी पटेल, गरिमा त्रिपाठी, सतीश कुमार, प्रतीक सिंह और कार चालक विजय साहू शामिल जो सभी सनिगवां निवासी है इन परिवारों की खुशियां छीन गई।नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ, वहा आए दिन हादसे होते रहते हैं।
हर किसी की आंख नम ….
लाला लाजपतराय हॉस्पीटल शवों को ले जाया गया वहां पांचों को चिकित्सक टीम ने मृत घोषित किया। मोर्चरी से पीएम होने बाद शव परिजनों के यहां पहुचंते ही कोहराम मचा हर किसी की आंख नम दिखी।