
धनघटा (संत कबीर नगर) संवाददाता। क्षेत्र के बसवारी गांव स्थित बाबा बैजूनाथ परिसर में नागडोल के अवसर पर विराट दंगल का आयोजन रविवार को हुआ। दंगल में दर्जनो पहलवानों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन कर कुश्ती के दांव में पटखनी देकर तालियां बटोरी।
शुभारंभ भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण कर फीता काटकर करते हुए कहा कि आज कुश्ती प्रतियोगिता विलुप्त हो जा रही है। इसको कायम करने की जरूरत है कुश्ती से शारीरिक और मानसिक विकास होता है । रामपुर अखाड़ा से संदीप और अंबेडकर नगर अखाड़ा के जीशान की कुश्ती बराबर पर रही।

सरहरी के भोला व अयोध्या के अश्वनी की कुश्ती सबसे रोमांचक रही, सोनभद्र के धर्मेंद्र एवं गोरखपुर के अजहर ने बाहबाही बटोरी, कठवतिया के संजय महाराजगंज के गुड्डू ने भी कुश्ती में दाव बनाए। रेफरी का कार्य उमेश राय ने किया।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी धनघटा नील मणि, वैभव चतुर्वेदी, सूरज राय, राज कुमार राय, प्रवीण, विपिन, जितेंद्र, ओम प्रकाश, पवन, जगदंबा लाल श्रीवास्तव, गणेश पांडेय,अनुभव शुक्ल, विपुल राय, सर्वेश चौबे, पारस यादव, बबलू, धनंजय, मनीष, शुभम,परशुराम यादव,अनूप, रवि, सौरभ, मधुबन अग्रहरि, अवधेश उपाध्याय, राजेश चतुर्वेदी, प्रदीप सैनी,आकाश शुक्ल आदि उपस्थित रहे।