
1 अगस्त से यानी आज से शुरू हुई कानपुर सेंट्रल से सुबह 7:15 पर चलने वाली अलीगढ़ जंक्शन 12:40 पर पहुचंने वाली गाड़ी संख्या 04189 विशेष मेमू फास्ट ट्रेंन के पनकी, रूरा, झींझक, फफूंद, भर्थना स्टेशन पर पहुचंते ही लोको पायलेट और गार्ड का वहां के समाजसेवियों ने स्वागत किया।


फास्ट ट्रेन का टिकट पैसेंजर मेमू ट्रेन के बराबर है। गोमती से पहले फफूंद पहुंचने वाली कानपुर सेंट्रल से अलीगढ़ फास्ट मेमू की हुई शुरुआत यात्रियों में उत्साह अलीगढ़ होते हुए दिल्ली तक पैसेंजर ट्रेन के किराए में पहुंच सकेंगे यात्री