पान मसाला और तंबाकू पर अधिसूचना का विरोध:उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
औरैया,संवाददाता:व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष दीपक अवस्थी के नेतृत्व में छोटे व्यापारियों के व्यापार को ध्यान में रखते सदर में अतिरिक्त उपजिलाधिकारी अमित त्रिपाठी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौपा गया।आयुक्त खाद्य सुरक्षा उ प्र द्वारा अधिसूचना जारी की गई।उस अधिसूचना से पूर्व व्यापारी वर्ग को साथ लेकर आमजन को जागरूक करना चाहिए था। सादा पान मसाला अलग दुकान से और तंबाकू पान व मसाला अलग दुकान से खरीदने का आदेश पूर्ण रूप से अव्यवहारिक है।सरकार को इस आदेश पर पुनः विचार करना होगा।इसके लिए सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के दिशा निर्देशन विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन दिऐ जायेगें। व्यापारी वर्ग ने सरकार का साथ देश हित में दिया है लेकिन सरकारी अमला व्यापारियों को तवाह ओर वर्वाद करने पर आमादा है इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा।इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक अवस्थी , जिला कोषाध्यक्ष श्याम जी पोरवाल ,जिला महामंत्री अनुज गुप्ता, रजनीश कुमार, कुलदीप, आसिफ खान आदि पदाधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे।