आचार संहिता के चलते पुलिस ने वाहनों से हूटर और काली फिल्म उतरवाते हुए दी चेतावनी
संत कबीर नगर,(संवाददाता): लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष ढंड से संपन्न करवाने हेतु मंगलवार को थाना धनघटा पुलिस फोर्स ने चैकिंग दौरान राजनैतिक दलों के नेताओं के लग्जरी वाहनों पर लगी काली फ़िल्म और हूटरों को हटवाया गया।
सीओ अजय कुमार सिंह के निर्देशन पर धनघटा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने फोर्स के साथ चौराहे प सघन वाहन तलाशी अभियान शुरू किया। दर्जनों ऐसे वाहन मिले जिसमें काली फिल्म व हूटर लगे हुए मिलने पर चेतावनी देते हुए उतरवा दिए।
प्रभारी निरीक्षक कहा कि आचार संहिता में नियमों का पालन उन्हें करना ही पड़ेगा जो लोग बिना अनुमति के झंडा बैनर लगाए हुए पाए गए उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।