हैसर ब्लाक में भीषण अग्निकांड:अज्ञात कारणो से तैयार खड़ी गेंहू की फसल में लगी आग,दमकल कर्मियों ने बुझाई
संत कबीर नगर,(संवाददाता): धनघटा तहसील क्षेत्र के हैसर विकास खंड के आधा दर्जन गांवों में रविवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में गेहूं की तैयार ढाई सौ बीघा फसल जलकर राख हो गई।दमकल कर्मियों और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।विधायक ने मौके पर पहुचंकर नुकसान का आंकलन करवाते हुए निर्देश दिए।
तहसील क्षेत्र के कौलही ,सेमरी, हैसर हरदो अहरा ,हैसरिया, बेलौरी ,डुहिया खुर्द आदि गावों में अचानक आग लग गई ।जिसमें विनोद साहनी, राम कोमल, राम नौकर ,सुरेश यादव निवासी कौलही, सिद्धनाथ निवासी सेमरी, राम आसरे निवासी सेमरी,नरेंद्र पांडेय बेलौरा,जसोदा हैसर हर दो आदि लोगों के लगभग ढाई सौ बीघा से ऊपर गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।गांव मरवटिया में मौके पर पहुचंकर अग्निकांड की जानकारी लेते विधायक गणेश चौहान
आग की उठी लपट देखकर आस पास गावों के ग्रामीण पहुंच गए। दमकल कर्मियों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक किसानों की फसल जलकर खाक हो गई।विधायक गणेश चौहान ने मौके पर पहुचंकर सबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हर संभव सहयोग दिया जाए।
तहसीलदार योगेंद्र पांडेय ने बताया कि कैसे आग लगी इसकी जानकारी नहीं है।किसानों का जो नुकसान हुआ है उसका आंकलन राजस्व टीम कर रही है। किया जा रहा है।मुआवजा दिलाया जावेगा।