उम्र बढ़ने की बीमारियों के इलाज शोध:एंटी-एजिंग नैनोमेडिसिन की खोज के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(ए.आई )का उपयोग:डा.राजेश राम
लखनऊ,संवाददाता। बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सेमिनार हाल में सोमवार को आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में नैनो सूत्रीकरण के माध्यम से हर्बल मूल् की दवाइयों से उम्र बढ़ने की बीमारियों के इलाज की संभावना जताई गई।
कार्यशाला में वक्ताओं में राजेश राम, एसोसिएट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान विभाग, बीएसएनवी पीजी कॉलेज, लखनऊ द्वारा एंटी – एजेंग नैनो मेडिसिन की खोज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस( ए. आई.) के उपयोग पर एक आमंत्रित व्याख्यान दिया।
डा.राजेश राम ने उम्र बढ़ने से संबंधित बीमारियों की उत्पत्ति के बारे में बताया। उन्होंने नैनो सूत्रीकरण के माध्यम से हर्बल मूल् की दवाइयों से उम्र बढ़ने की बीमारियों के इलाज में सुझाव दिए।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित के साथ इंस्टिट्यूट के सेमिनार हाल में किया गया। बंसल इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रमुख ने मुख्यातिथि डा. राजेश राम को पौधा देकर सम्मानित किया। बीटेक के छात्रों द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन किया गया, जिसका मुल्यांकन हुआ।प्राचार्य प्रोफेसर संजय मिश्रा, रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डी के गुप्ता आदि ने आभार जताया।