‘हमारा-आंगन-हमारे बच्चे’अभियान से मजबूत होगी प्री-प्राइमरी शिक्षा:शिक्षा ही विकास की कुंजी:ब्लाक प्रमुख शरद
*सब पढ़ें,आगे बढ़ें,शिक्षा ही विकास की कुंजी:शरद सिंह राणा
औरैया,संवाददाता:कस्बाअछल्दा के प्राथमिक विद्यालय निकट नगर पंचायत के हाल में आयोजित एक दिवसीय “हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यशाला संपन्न हुई।
कार्यशाला शुभारंभ ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राणा और खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राणा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि सब पढ़ें, सब आगे बढ़ें, शिक्षा ही विकास की कुंजी होती है। शिक्षा सबका बराबर का हक होती है और शिक्षा ही सबको बराबर का हक देने की बात भी करती है।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह जाए।इसी तर्ज पर प्री-प्राइमरी स्तर पर समुदाय जागरूकता के लिए ‘हमारा-आंगन-हमारे बच्चे’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
जिला अनुश्र्वनकर्ता सुनील दत्त राजपूत ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री बालवाटिका से बेसिक के छात्रों की प्रथम मार्गदर्शिका होती है उनके द्वारा प्रदत्त संस्कार छात्रों में आजीवन रहते हैं। कार्यशाला में ए.आर.पी.आलोक सिंह राठौर ,मो.जावेद ,संजीव बाबू राजपूत,रामानंद पांडेय ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मोटिवेशन वीडियो दिखाकर कार्यकत्रियो का उन्मुखीकरण किया।
कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष कौशलेंद्र यादव, अमरीश कुमार वर्मा,यश प्रताप सिंह,ध्रुव ओमर,प्रह्लाद नारायण ओमर,जितेंद्र पांडेय,पवित्र दुबे आदि ने जानकारी दी। संचालन प्रशांत अवस्थी ने किया।
समापन पर ब्लाक प्रमुख और खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों के निपुण छात्रों एवं उत्कृष्ट आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया।