राष्ट्रीय विज्ञान दिवस:जिज्ञासा और सतत् विकास से भारत का सपना होगा साकार
लखनऊ,संवाददाता।राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बीएसएनवी पी.जी कॉलेज लखनऊ परिसर के समारोह में प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए विज्ञान संबधी जानकारियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यातिथि इंजीनियर शशिकांत ने छात्रों को सतत् विकास के बारे में सोचने को प्रेरित करते अनुभव साझा करने के लिए उन्होंने अपनी कंपनी ए.पी.आई.टी. का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उनकी कंपनी में ईको पार्बोइलिंग प्रोसेस का प्रयोग करके उच्च गुणवत्ता के चावल का उत्पादन करने पर काम किया जा रहा है और इस तकनीक की सहायता से लगभग 80 प्रतिशत जल का संरक्षण किया जा रहा है।आई.आई.टी द्वारा बनाए गए उपकरण एवम् सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी देते हुए लैब विजिट कराई।बच्चों ने इस समारोह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन का हिस्सा बनकर उनका अंतहकरण वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करता।
समारोह में एम.एस.सी.रसायन विज्ञान के छात्रों व सहायक अध्यापक डा. इंद्रेश कुमार, डा.रीतू सांगवानऔर डा.चिंकी गंगवार सी.एस.आई.आर-आई.टी,आदि हिस्सा बने।प्राचार्य प्रो. संजय मिश्रा, विभागाध्यक्ष प्रो.डी. के. गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी वे ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बनना जरूर चाहेगें।