पति लापता,पत्नी ने बैंक प्रबंधक पर बंधक बनाने का लगाया आरोप,पुलिस जुटी रही साक्ष्य
•केसीसी के रुपये जमा न करने पर जारी हुआ था कुर्की नोटिस
•पुलिस ने बैंक में लगे कैमरों के फुटेज खंगाल जुटाए साक्ष्य
औरैया,संवाददाता:एक महिला ने बैंक शाखा प्रबंधक और कर्मचारियों पर पति को घर से ले जाकर बंधक-बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने बैंक पहुंच कर मामले की जांच की और सीसी कैमरे के फुटेज चेक कर साक्ष्य जुटाए। इसमें महिला का पति बैंक से अकेले निकलता दिखाई दे रहा है।
थाना अछल्दा के गांव वंशी की मड़ैया निवासी मिथलेश देवी ने बताया कि उसके पति श्याम सिंह ने बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से कर्ज लिया था। उसका धन जमा न हो पाने पर तीन फरवरी की दोपहर एक बजे चार युवक उसके घर पर आए थे। इसमें से एक युवक ने स्वयं को नेविलगंज स्थित एक बैंक शाखा का प्रबंधक बताया। पति से केसीसी का धन जमा न होने की कहते हुए बैंक चलने के लिए कहा। पति के इन्कार करने पर एक युवक ने उनके साथ मारपीट की और जबरन बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद से अभी तक पति का कुछ पता नहीं चल पा रहा है।