धनघटा विधायक की मुख्यमंत्री से भेंट:विकास पर चर्चा सौपे प्रस्ताव मिला आश्वासन
धनघटा(संत कबीरनगर)संवाददाता:धनघटा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक गणेश चंद चौहान लखनऊ आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराते हुए विकास की मांग के प्रस्ताव भी सौपे जिस पर उन्होंने विकास कार्यो को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
धनघटा विधायक ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए विकास के प्रस्ताव देते हुए बताया कि पचरा में स्थित कबीर विज्ञान केंद्र को अगर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर दिया जाए तो इस क्षेत्र का विकास होगा तथा युवाओं को कबीर जैसे व्यक्ति पर शोध करने का रास्ता प्रशस्थ होगा।उन्होंने कहा कि कम्हरिया घाट के पुल के गर्भ गृह को अगर चौड़ा कर दिया जाए तो दर्जनों गांव के कृषकों की खेती बारिश के मौसम में जलमग्न से बच जाएगी।धनघटा में100 बेड के अस्पताल बनवाने की मांग किया।मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है। उनके प्रस्ताव पर विचार करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। विधायक चौहान ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं जिससे पिछड़े क्षेत्र का विकास हो सके।कई योजनाओं के विकास कार्य स्वीकृति होते ही अलख जगेगी।