संगठन का जो दायित्व मिला उसका निर्वाहन समाजहित में करूंगा:सुभाष कठेरिया जिलाध्यक्ष सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ
औरैया,संवाददाता:सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन परसमाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र शेखर चौधरी ने विकास खंड अछल्दा के घसारा गांव निवासी सुभाष चंद्र कठेरिया को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर उनके गांव में शनिवार को खुशी मनाने के साथ ही ककोर स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टीजनों ने बधाई देते हुए फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी संगठन की सौपी है इस दायित्व निर्वाहन समाजहित में करूंगा।पार्टी से जो दिशा निर्देश मिलेंगे उनका अनुपालन कर समाजहित में कार्य होगें।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का ककोर मार्केट और कस्बा अछल्दा में तमाम जगहों पर पार्टीजनों ने स्वागत किया।
कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम,ओम प्रकाश ओझा महासचिव,अवधेश भदौरिया मीडिया प्रभारी,लालता प्रसाद शंखवार ,रामपाल यादव,वीरेंद्र राजपूत विधानसभाध्यक्ष हरी बाबू दिवाकर जिपस ,वेद प्रकाश यादव,बड़े सिंह गौर,पंकज,राम कुमार,अंकित कठेरिया,तेहराज सिंह यादव,अनवर यादव,वीरेंद्र राजपूत,अरविंद कुमार कठेरिया डीलर, दिनेश चंद्र कठेरिया,अमित यादव,महेश चंद्र कठेरिया,गौरव कठेरिया आदि ने दर्जनों पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।