नहर पुल अछल्दा पर बढ़ा खतरा:नही लगा हाइट गेज,दौड़ रहे वाहन?
*दस दिन पहले पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने नहर पुल का किया था मुआयना?
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा के निचली गंग नहर पुल जर्जर हालत में होने से खतरा और बढ़ गया पुल नीचे से आर्च क्षतिग्रस्त हो चुका है आर्च में लगी ईटे भारी वाहनों के चलते निकलनी शुरू होने से खतरा मंडरा रहा,खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी वाहनों के निकलने पुल के दोनों तरफ निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग और सिचाई विभाग की तरफ से चेतावनी बोर्ड तो लगा दिए लेकिन हाइट गेज नही लगने से भारी वाहन निकल रहे।
अतिव्यस्त रेलवे रूट होने के चलते रेलवे स्टेशन अछल्दा की पूर्वी लक्रासिंग 13 बी समय से न खुलने रात से सुबह तड़के तक भारी वाहनों का लंवा जाम लगा रहा।
कस्बा स्थित रेलवे क्रासिंग पर की समस्या हल नही हो पा रही है।रविवार और सोमवार देर रात लगे जाम में परेशानी हुई।सोमवार बाजार का दिन होने के चलते मंडी जाने वाली धान के बोरो से लदे ट्रेक्टर ट्राली स्कूली वाहन जाम में फंसे रहे।रेलवे क्रासिंग खुलने पर वाहन निकलना शुरू हुए अपराह्न नहर पुल पर दो वाहनों के निकलने पर बस जाम में फंसने पर लंवा जाम लग गया।जाम की सूचना पर थाना पुलिस और ट्रैफिक गार्डो ने पहुचंकर कड़ी मशक्कत से जाम खुलवाया।
विलराया- पनवाड़ी राज्य मार्ग पर कस्बा से निकली निचली गंग नहर पर वर्ष 1855 में पुल का निर्माण हुआ था।बुंदेलखंड एक्सप्रेसवें से टोल बचाने के चक्कर में ओवर लोड माल वाहन निकलने लगे।कस्बा में जाम की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया। पुल जीर्ण शीर्ण हालत में होने के चलते और पुल के नीचे आर्च में लगी ईंटे निकलने लगी।जिला प्रशासन ने भारी वाहनों के लिए सुरक्षित न होने के चलते प्रतिबंधित किया। चेतावनी बोर्ड भी लगवा दिए बड़े माल वाहनों के निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया।प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी जर्जर पुल से बड़े वाहनो का लगातार आवागमन हो रहा है बड़े भारी वाहनों पर कोई रोक-टोक नही है।
थानाध्यक्ष रूद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि दस दिन पहले पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने नहर पुल कर चुके थे जीर्ण शीर्ण हालत में पुल की रिपोर्ट दी थी।अब पुल पर खतरा और बढ़ गया दस दिन बाद भी हाइट गेज नही लग सका जब तक हाईट गेज नही लगेंगे तब तक रोक भारी वाहनों पर नही लगना संभव है?
कस्बा बिधूना और फफूंद मार्ग पर भी लगे हाइट गेज
एक हाइट गेज बिधूना कस्बा अछल्दा रोड़ पर और एक हाइट गेज फफूंद रोड़ वाईपास दिवियापुर पर लगना जरूरी है क्यो कि उक्त रोड़ से ही भारी वाहन आ रहे है वहां रोक जरूरी है।अगर रोक नही लगी तो भारी वाहन कस्बा अछल्दा में घुसने पर समस्या रहेगी और वाहनों को वापस लौटना पड़ेगा?