बलिदानियों को किया याद:देहाती इंटर कालेज में धूमधाम से मनाया गया आजादी का पर्व औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा- नेविलगंज स्थित श्री देहाती इंटर कालेज परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव
स्वतंत्रता दिवस के 77 वें दिवस पर छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बांके लाल झां समारोह के मुख्यअतिथि ने ध्वजारोहण करते हुए बलिदानों को याद किया।
कालेज प्रधानाचार्य रामनरेश, अशोक श्रीवास्तव पूर्व प्रधानाचार्य,प्रवक्ता शिववीर यादव, उमा देवी राजपूत,अजय यादव, अवधेश गुप्ता,पीटीआई प्रिया सिंह ,यदुवेन्द्र कुमार सिंह सेंगर वरिष्ठ लिपिक संजय यादव आदि ने आजादी के पुरोधाओं को याद करते हुए नमन किया।कालेज के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।समारोह का संचालन शिववीर सिंह यादव ने किया।कई बच्चों को पुरष्कृत भी किया गया।