आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने फंदा लगाकर दे दी जान:मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था
औरैया:थाना अछल्दा क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव में बीती रात दिहाड़ी मजदूर ने घर में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली।परिजन को जानकारी होने पर घर में चीख पुकार मच गई।परिजन ने बताया कि युवक मजदूरी परिवार का भरण पोषण करता था।आशंका है कि आर्थिक तंगी के चलते ही उसने जान दी है।सीओ ने जांच पड़ताल की है।
क्षेत्र के मोहम्दाबाद गांव निवासी 38 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र मन्नीलाल सिंह कठेरिया मजदूरी कर परिवार का भरण- पोषण करते थे।बुधबार को वह मुकदमें की पैरवी के लिए बिधूना गए हुए थे।जब शाम को घर पहुंचे।परिजन से ज्यादा बात नही की और गुमसुम थे। पत्नी भारती देवी ने पूछताछ की तो कहा , बच्चों की पढाई के लिए रुपए की जरूरत है।रात को खाना खाने के बाद नीरज उनकी पत्नी व बच्चे कमरे के बाहर पड़े छप्पर में और मां पार्वती घर के बाहर दरवाजे से सो गई।पत्नी भारती सुबह उठी तो देखा कि पति चारपाई पर नही मिले तो देखा कि कमरा का दरबाजा अंदर से बंद है।आवाज लगाई पर जबाब नही मिला।उसने जंगले से देखा तो नीरज का शव छत में लगे हुक पंखे में रस्सी के फंदे पर लटक रहा था।चीख पुकार सुनकर मुहल्ले के लोग एकत्रित हो गए।
सीओ अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक पहलवान सिंह, ने घटनास्थल पर पहुचंकर जांच पड़ताल करते हुए शव को फंदे से उतारा गया।
वह नियमित मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था आर्थिक स्थिति ठीक ठाक नही थी बाहर से कच्चा मकान छप्पर पड़ा हुआ केवल एक कमरा बना हुआ है। कालोनी के लिए आवेदन किया पर उसे नही मिली।बेटों में कन्हैया,मोहन बेटी नव्या,प्रिया,मां पार्वती का रो- रो कर हाल बेहाल मासूमों को बिलखता देख सभी की आँख गीली थी।लेखपाल ने पहुचंकर जांच पड़ताल की है।