ब्लाक अछल्दा और भाग्यनगर में आज इटावा सासंद सुनेंगे समस्याएं औरैया:विकास खंड अछल्दा के ब्लाक सभागार में गुरूवार (यानी आज )सुबह साढे दस बजे से और ब्लाक सभागार भाग्यनगर में दो बजे से इटावा लोकसभा सांसद डा.राम शंकर कठेरिया जन चौपाल टिफिन बैठक में अधिकारियों के साथ समस्याओं की जनसुनवाई करेंगे।
यह जानकारी अछल्दा ब्लाक प्रमुख डा.शरद सिंह राना ने देते हुए कहा कि किसी भी समस्या से पीड़ित लोग समय से ब्लाक परिसर पहुचंकर अपना शिकायती पत्र सांसद को देकर समस्याओं का निराकरण करवाए।जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहेगे।