ट्रिपल इंजन सरकार के लिए भाजपा प्रत्याशियों की जीत जरूरी:निकाय चुनाव बाद तेजी से होगा विकास: सुब्रत पाठकऔरैया:कन्नौज लोकसभा सेभाजपा सासंद सुब्रत पाठक ने कस्बा अछल्दा में भाजपा कार्यालय पर सोमवार को कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो कार्य कभी नही हुए वो मोदी सरकार में पूर्ण हुए किसानों की दो गुनी आय बढ़ाने का कार्य कर रही है ।
केंद्र की मोदी सरकार ने नौ साल में गरीबो के कल्याण के लिए 28 लाख करोड़ रुपया सीधे उनके खातों में और किसानों को किसान सम्मानिधि देने का किया है।बीजेपी सभी निकाय के प्रत्यासियो को जिताने के लिए चुनाव लड़ रही है।ट्रिपल इंजन सरकार के लिए निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत जरूरी है।इसलिए कार्यकर्ता मेंहनत से पार्टी हित में प्रत्याशी राजेश पोरवाल राजू को जिताए।निकाय चुनाव के बाद तेजी से विकास होगा।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,प्रसन्ना सिंह गौर,ईशान सिंह गौर,,जितेंद्र सेंगर,प्रशांत शुक्ला,सोमित अग्रवाल,गौरव श्रीवास्तव, रिंकू तोमर,अवनीश ठाकुर,नगर पंचायत प्रत्याशी राजेश पोरवाल राजू आदि कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया।