किराना गोदाम से चोरी करने वाला सीसीटीवी में कैद:माल बरामद आरोपी गया जेलधनघटा(संत कबीरनगर):क्षेत्र के पश्चिम पौली मार्ग स्थित एक किराना की गोदाम में एक आरोपी ने मंगलवार रात पीछे से दरवाजा तोड़कर उसमें से सामान चोरी करने लगा लेकिन वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।बुधवार सुबह दुकानदार ने गोदाम पर पहुचंते ही उसके होश फाख्ता हो गए।पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज चेक करने पर चोरी का राजफाश करते ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मुखलिसपुर निवासी विनोद पुत्र मुरारीलाल ने बताया कि बैंक आफ बडौदा ग्राहक सेवा केंद्र के ऊपर किराना के सामान की गोदाम है।मंगलवार रात दुकान का पड़ोसी सतेंद्र उर्फ नाटे पुत्र भूषण चौधरी निवासी गागरगढ पीछे का दरवाजा तोड़कर गोदाम में घुस कर तंबाकू,काजू आदि कीमती सामान चोरी करते समय वह कैद हो गया। पुलिस ने फुटेज चेक करते हुए दविश देकर माल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया वहां से कारागार भेज दिया। थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने बताया कि सत्येंद्र को माल समेत उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार और उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।