घर की लाइट हुई थी खराब:एलटी लाइन से बिजली काटते समय युवक की करंट से मौतधनघटा(संत कबीरनगर):थाना क्षेत्र के सेवईपार के एक युवक की लाइट खराब होने के चलते रात10 करीब पोल से विधुत काटते समय लाइट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसने पर परिजन आनन फानन सीएचसी हैंसर लेकर पहुंचते ही डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
सेवईपार निवासी 25 वर्ष सत्यदेव पुत्र मकर चंद की रात दस बजे घर की बिजली खराब होने के कारण विद्युत पोल से जाकर बिजली काट रहा था। इसी दौरान पहले से कटआउट में प्रवाहित हो रही बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया जिसे परिजन सीएचसी हैंसर लेकर पहुचंते ही डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।पत्नी रंजना,मां श्यामा देवी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।पत्नी की गोद मे 8 माह मासूम आकृति के सर से पिता का साया हमेशा हमेशा के लिए उठ गया। पिता के आने की राह देख रही है ।
थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों की तरफ से लिखित तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।