बाइक में साड़ी का पल्लू फंसा महिला मासूम को लेकर रोड़ पर गिरकर घायल:विधायक ने अस्पताल में कराया भर्ती धनघटा(संत कबीर नगर):धनघटा से भाजपा विधायक गणेश चंद चौहान सोमवार को क्षेत्रीय भ्रमण के लिए खलीलाबाद से धनघटा आ रहे थे।खलीलाबाद मार्ग पर पायल पार के पास पहुंचे कि दपतिं वाइक से जा रहा था महिला की साड़ी पहिया में फंसने से मासूम समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गई।
इसी बीच वहां से गुजर रहे विधायक ने गाड़ी रूकवाकर मासूम समेत घायल महिला को बैठाकर अस्पताल पहुंचाया।