जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर अजीतमल पुलिस ने जिलाबदर को 6 माह के लिए जनपद से किया बाहर औरैया:जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने शनिवार को जिलाबदर अपराधी कोतवाली अजीतमल के गांव तेज का पुर्वा निवासी ओम जी उर्फ अलख राज पुत्र प्रहलाद कुमार 6 माह के लिए घोषित किया गया।
सीओ के निर्देशन पर कोतवाली अजीतमल प्रभारी ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर जिलाबदर घोषित के गांव में पहुचंकर ग्रामीणों के समक्ष मुनादी कराते हुए अभियुक्त को जीप से जनपद की सीमा से बाहर छोड़ा गया।