नगर पंचायत धनघटा हैसर और हरिहरपुर:डीएम और एसपी ने पैदल मार्च कर भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील,बूथों का मुआयनाधनघटा(संत कबीरनगर):नगर निकाय का प्रथम चरण का मतदान संपन्न होने बाद द्वितीय चरण के चुनाव को लेकर गुरूवार को नगर पंचायत धनघटा हैसर और हरिहरपुर नगर पंचायत के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पद मार्च करते हुए मतदाताओं को भय मुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील करते हुए बूथों का मुआयना करते हुए कमियां मिलने पर दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
धनघटा हैसर चौराहा से प्रमुख मार्गों पर जिलाधिकारी संदीप कुमार और पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने पैदल भृमण करते हुए मतदाताओं से शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में ना अपने स्वविवेक के अनुसार मतदान कर विकास का नेता चुने। इसके साथ ही हैंसर धनघटा आदि बूथों का मुआयना कर मातहतो को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी बूथ पर जो भी आवश्यक कार्य हो उसे पूरा करवा कर बेहतर ढंग से सजाने का काम करें।मतदान के दिन बिजली, पानी आदि की कोई समस्या न रहने पाए।उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में कराना मेरा कर्तव्य है। उसका पालन बखूबी किया जाएगा। अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेकर अफवाहों को फैलाने का काम किया तो उसके विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
उपजिलाधिकारी डा.रविंद्र कुमार, सीओ बृजेश सिंह, थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।