हैसर के चौमुखीं विकास हेतु प्रत्याशी मनीषा को जिताएं:सपा सर्व समाज की हितैषी-धर्मेन्द्रधनघटा,संत कबीर नगर:(मृत्युंजय शर्मा):धनघटा हैसर नगर पंचायत अध्यक्ष पद से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मनीषा पासवान के समर्थन में रविवार शाम तक चले विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में सपा की नीतियों – रीतियों की उपलब्धियों को जन- जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए चौमुखीं विकास हेतु प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की जिम्मेदारी पार्टीजनों को दी गई।.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा संस्कृति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष व लोक गायक धर्मेंद्र सोलंकी ने कहा कि सपा ने सर्व समाज के विकास करने का काम किया है जब कि सत्तारूण दल केवल पूजीपतियों की पार्टी बनकर रह गई हैं मेंहगाई की मार से सभी वर्ग परेशान है जबकि भाजपा सरकार केवल पूजी पतियों का सहयोग कर रही है। जिससे देश का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है।लोकगीतों के माध्यम से वोट की अपील हुई। सम्मेलन को पूर्व विधान परिषद सदस्य संतोष उर्फ सनी यादव, पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान,दशरथ चौहान, लाल बहादुर यादव , जिला उपाध्यक्ष के डी यादव, इंदल यादव ,रामाशीष यादव ,रविंद्र राय ,राकेश ,मनीष यादव , विश्वा यादव, सरवन यादव ,शिवनाथ यादव ,चंदू यादव ,लाल जी आदि ने विचार व्यक्ति किए।