सबका साथ सबका विकास:भाजपा किसानों की सच्ची हितैषी-कामेश्वर सिंहधनघटा(संत कबीरनगर):नगरीय चुनाव के द्वितीय चरण में 11 मई को होने वाले मतदान में भाजपा पार्टी प्रत्याशियों की जीत दिलवाने के लिए पार्टी ने ताकत झोंक दी है।धनघटा हैसर नगर पंचायत से पार्टी से की अध्यक्ष पद प्रत्याशी रिंकू मणि के समर्थन में सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें सरकार की उपलब्धियों का बखान कर समर्थन की अपील की गई।चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास करने का काम कर रही है।पार्टी किसानों के हित में समर्पित है।सपा- बसपा सरकार में किसान खाद बीज पाने के लिए गोदामों पर लाठियां खाता था अब पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उन्हें खाद बीज खरीदने के लिए किसान सम्मान निधि देकर धन की व्यवस्था कर रही इधर-उधर खाद बीज के लिए भटकना नही पड़ रहा है। गरीबों को छत देने के साथ इज्जतघर,आयुष्मान कार्ड दे कर उनका उत्थान करने का काम किया है। रोटी ,कपड़ा, मकान पढ़ाई ,दवाई की व्यवस्था देकर हर गरीब को उनका हक दिलाने का काम कर रही।
क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान चौपाल में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा किसानों की पार्टी है। किसानों के हित में योजना बनाकर उनका उत्थान करने का काम कर रही है।
इस मौके पर गंगा सिंह सैथवार,बब्बन शर्मा,अमर राय, मृत्युंजय शर्मा, विजय बहादुर सिंह ,संजय सिंह राठौर, कपिल कनौजिया, राजाराम यादव, बंधु चौहान, पीएन सिंह, विकास सिंह ,संतोष पाल ,अनिरुद्ध शुक्ला ,राजीव राणा ,लक्ष्मी दुबे ,बृजेश सिंह, राजेश कसौधन, नरेंद्र पांडेय,दुर्गेश राय आदि लोग मौजूद रहे।