भाजपा में हर वर्ग सुरक्षित:ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से होगा चौमुखीं विकास-सहजानंदधनघटा(संत कबीरनगर):हरिहरपुर नगर पंचायत कार्यालय के परिसर में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी रविंद्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन /जनसभा आयोजित हुई।जिसमें कार्यकर्ताओं को भाजपा की नीतियों को बताने के साथ-साथ ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने पर जोर दिया।
भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से स्थानीय स्तर पर क्षेत्र का विकास होगा ।सरकार गरीबों के हित में योजना बनाकर उनका विकास करने का कार्य कर रही है लेकिन नगर पंचायत में भी अगर भाजपा का प्रत्याशी जीत कर गया तो स्थानीय स्तर पर चौमुखीं विकास होगा।
उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जब सपा बसपा की सरकार बनी है सड़कें खस्ताहाल गरीबों का बुरा हाल रहा है।सपा के शासन में नारियां सुरक्षित नही थी।
सम्मेलन को विधायक गणेश चौहान,पार्टी जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, राम मिलन यादव ,हेमंत चतुर्वेदी ,वैभव चतुर्वेदी, सुभाष पांडेय, संतलाल मौर्य ,राम मिलन यादव , उमेश सिंह , जमशेद खान , अंकित पांडेय आदि ने विचार व्यक्त करते हुए एक जुटता से पार्टी प्रत्याशी रविंद्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही के पक्ष में मतदान करने की अपील की।प्रत्याशी शाही ने पूरा समय नगरवासियों पर देने का वादा करते हुए हर समस्या का निराकरण विकास कराने का वादा किया।