हर वर्ग के सम्मान के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही भाजपा सरकार-डा.धर्मेन्द्रधनघटा(संत कबीरनगर):धनघटा तहसील क्षेत्र के गागरगाढ स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज ग्राउंड में शुक्रवार को हैसर धनघटा नगर पंचायत चुनाव की नैया को पार करने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन में विधान परिषद सदस्य और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को चुनावी गुर देते हुए जोश भरते हुए कहा कि सरकार योजनाबद्ध तरीके से हर वर्ग का सम्मान और गरीबों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की योजना बनाकर कार्य कर रही है।चारों तरफ विकास हो रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष बनने से क्षेत्र का समुचित विकास होगा।
विधान परिषद सदस्य ने सपा व बसपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2012 से 17 तक पूरे प्रदेश में केवल 18हजार आवास बनाए गए थे भाजपा सरकार बनने के बाद 55लाख प्रधानमंत्री आवास गरीबों को दिए गए।खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए घर-घर इज्जत घर बनवाने का काम भाजपा ने किया।पार्टी प्रत्याशी रिंकू मणि को भारी बहुमत से विजयी बनाने उन्होंने अपील की।
पूर्व मंत्री व खजनी के विधायक श्री राम चौहान ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जिस गरीब के घर लकड़ी की व्यवस्था न होने के कारण चूल्हा नहीं जलते थे आज भाजपा सरकार ने गैस देकर उनका चूल्हा जलाने के साथ-साथ खाद्यान्न की व्यवस्था कर उन्हें रोटी देने का काम कर रही है।
धनघटा विधायक गणेश चौहान ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।सम्मेलन को अमर राय,गणेश पांडेय,राकेश पाठक, बब्बन शर्मा, कपिल कनौजिया,साधू यादव, राजू राणा, बंधु चौहान, लक्ष्मी नारायण दुबे,प्रिंस अगम सिंह ,नरेंद्र पांडेय आदि ने विचार व्यक्त किए।