मंदिर तोड़कर इज्जतघर बनाने से नगरवासियों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध,पुलिस करेंगी जांचधनघटा, संत कबीर नगर:हरिहरपुर नगर पंचायत के पोखरे के पास स्थित मंदिर को तोड़कर इज्जतघर बनवाने का कार्य होने पर आक्रोशित नगरवासियों ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए उक्त स्थान पर पुनः मंदिर स्थापित करने की मांग की गई है।
प्रदर्शन कर रहे नगर पंचायत के लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर इज्जतघर का निर्माण नगर पंचायत द्वारा करवाया जा रहा है उस स्थान पर लगभग 100 वर्ष पूर्व प्राण प्रतिष्ठित हनुमान का मंदिर स्थापित उसके निकट राम जानकी मंदिर है।
हनुमान मंदिर को तोड़कर इज्जतघर का निर्माण शुरू करा देने से लोगों में हरिराम, सूरज दास सूर्यवंशी ,रामबचन, रंगीलाल, रामदास ,प्रकाश ,दीपू, जसराज, संतराम, गोली ,महाबल आदि का कहना है कि उक्त स्थान पर मंदिर का निर्माण नहीं कराया गया तो मजबूर होकर हम सभी धरना प्रदर्शन करेंगे।
थानाध्यक्ष संतोष मिश्रा ने बताया कि मंदिर तोड़ने की उन्हें किसी ने सूचना नहीं दी है मामले की जांच की जाएगी अगर मामला सही पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।