भाजपा प्रत्याशी राजेश पोरवाल का रोड़ शो:24 घन्टे जनता की सेवा में रहकर,सबका साथ सबका विकास का वादा
औरैया :नगर पंचायत अछल्दा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजेश कुमार पोरवाल उर्फ राजू के समर्थन में मंगलवार को भारी जनसमुदाय के साथ विशाल रोड़ शो कस्बें में निकाला गया।जगह- जगह फूल मालाएं पहनाकर व्यापारी समर्थकों ने स्वागत किया। भाजपा पार्टी प्रत्याशी राजेश पोरवाल के समर्थन में रोड़ शो पार्टी कार्यालय से शुरू हुआ जो सराय बाजार, हरीगंज,फफुंद रोड़, ब्लाक चौराहा,स्टेशन रोड़, नहर बाजार,नेविलगंज,पुराना अछल्दा,बोडेपुर आदि वार्डो से होता हुआ कार्यालय पर समापन हुआ।प्रत्याशी राजेश पोरवाल सभी से हाथ जोड़कर वोट ओर सहयोग की अपील करते हुए चल रहे थे।
प्रत्याशी राजेश पोरवाल ने कहा कि विकास कार्य के साथ 24 घन्टे जनता की सेवा में रहकर अधूरे पड़े विकास कार्यो के साथ सभी वर्गों का सम्मान,व्यापारियों की सुरक्षा,तमाम विकास कार्यो के साथ सबका साथ सबका विकास का वादा।
जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,आदर्श ठाकुर ब्लाक प्रमुख बिधूना,पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत पाठक,अभय सेंगर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,कौशल राजपूत जिला महामंत्री, निकाय प्रभारी अनिल शुक्ला,प्रसन्ना सिंह गौर,प्रशांत शुक्ला,ईशान सिंह गौर,जितेंद्र सेंगर,कन्हैया शुक्ला,रिंकू तोमर,रवींद्र विक्रम सिंह ,संजय पोरवाल,जितेंद्र सेंगर,चंद्रभान सिंह चौहान,महेंद्र गुप्ता,नगेंद्र सेंगर,सुधीर दोहरे,गौरव श्रीवास्तव,मंजू सिंह चौहान,जमील अहमद,मुहम्मद हनीफ, सुधीर कमल, राहुल सोनी ,प्रतिमा पोरवाल , प्रीती सिंह ,मंजू गुप्ता ,लता सेंगर आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता ,महिलाएं ,समर्थक ,व्यापारी वर्ग आदि भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहें थे।