अधूरा पड़ा आंगनवाड़ी केंद्र और इज्जतघर बीडीओ ने दिए जांच के आदेशधनघटा,(संत कबीर नगर) : पौली ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत सेवईपार मे धात्री महिलाओं को सुविधा देने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण 5 वर्ष पूर्व शुरू हुआ।निकट ही इज्जतघर का भी निर्माण हुआ फिर भी कार्य अधूरा पड़ा है।बताया गया कि भुगतान भी हो चुका है।फिर भी केंद्र अधूरे पड़े है।
तहसील क्षेत्र के सेवईपार में लगभग 7 लाख की धनराशि से 5 वर्ष पूर्व भवन का निर्माण शुरू कराया गया ग्रामीणों में उम्मीद जगी कि अब आंगनवाड़ी से संबंधित महिलाओं को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा लेकिन कार्य आधा अधूरा छोड़कर भुगतान पूरा करा लिया गया।
ग्रामीणों में दद्दन, रामकिशोर ,राम जी ,खरभान आदि का कहना है कि इज्जतघर का लेंटर भी अधूरा पड़ा है।आंगनबाड़ी भवन में दीवार खड़ी कर छत डाल दिया गया पर भवन का फर्श प्लास्टर तक नही कराया गया न ही खिड़की जंगला, फाटक नहीं लगाया गया।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा ने बताया कि भवन का निर्माण क्यों अधूरा है इसकी जानकारी नहीं है संभवता राज वित्त के पैसे का उपयोग भवन में नहीं किया गया है जांच कराकर शीघ्र कार्य को पूरा करवाया जाएगा।