5851मतदाताओं ने अछल्दा में डाले वोट 71.91% प्रतिशत:भाजपा और सपा कार्यकर्ता कर रहे जीत का दावाऔरैया:नगरीय निर्वाचन में नगर पंचायत अछल्दा की पोलिंग बूथों में आदर्श इंटर कालेज ,प्राथमिक पाठशाला सराय बाजार,देहाती इंटर कालेज की पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 06 बजे तक 5851मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया यहां कुल मतदाता 8136 की संख्या है।71.91प्रतिशत वोट पड़े।
कस्बें की पोलिंग बूथों पर जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने पहुचंकर मुआयना करते हुए मतदान कर्मियों से जानकारी करते हुए निर्देश दिए।
भाजपा प्रत्याशी राजेश पोरवाल और सपा प्रत्याशी अरूण कुमार दुबे बराबर तीनों पोलिंग बूथों पर बराबर निगरानी करते रहें।
फर्जी वोट डालने पर प्राथमिक पाठशाला बूथ से कुछ लोगो को हिरासत में लेकर शाम को छोड़ दिया गया।गांव के लोगो को बुलबाकर प्राथमिक पाठशाला सराय बाजार बूथ पर फर्जी वोट पड़ने की सूचना पर एसडीएम लवगीत कौर पहुंची।
भाजपा और सपा प्रत्याशियों के बीच सीधा चुनाव हुआ भाजपा और सपा के कार्यकर्ता समर्थक अपनी -अपनी जीत का दावा कर रहे है।भाजपा और सपा के प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया है।5851मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 13 मई शनिवार को करेंगे।