नगरीय चुनाव में खलल डालने वालों के विरुद्ध होगीं कड़ी कार्रवाई:जिलाधिकारीधनघटा (संत कबीर नगर):जिलाधिकारी संदीप कुमार और पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने सोमवार को तहसील पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मुआयना किया।
धनघटा चौराहे से प्रमुख मार्ग पर पद मार्च करते हुए नगरवासियों भयमुक्त वातावरण में मतदान नगर निकाय में करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि अगर कोई चुनाव में खलल डालने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।लोग भयमुक्त होकर बिना किसी के जोर दबाव में मतदान बूथ पहुचंकर मतदान करें और मन मुताबिक प्रत्याशी चुनाव में जिताने का प्रयास करें जिससे क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके।