
औरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा परिसर में सोमवार को लावारिस खड़े दोपहिया बाइकों की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें राजा पुत्र मोहम्मद युनुस ने सर्वाधिक बोली रुपये 52,000 की लगाकर 12 बाइके उनके नाम हुई।हालांकि आरटीओ विभाग की तरफ से उक्त बाइको का मूल्यांकन 43 हजार रुपए लगाया गया था।
नीलामी प्रक्रिया नायब तहसीलदार हरिकिशोर की देखरेख में और पीटीओ आंनन्द राय परिवहन विभाग व थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा की उपस्थिति में नीलामी प्रक्रिया बोली की शुरू हुई।

जिसमें आठ बोली लगाने वालों में रानू , साबिर ,धर्मवीर , मोहम्मद राशिद , इस्तफाक खान , नजमुद्दीन,अश्वनी,राजा मोहम्मद शामिल रहे। नीलामी के दौरान अंतिम दौरान अश्वनी ने रुपए 51,500 की बोली लगाई, जिसके बाद राजा पुत्र मोहम्मद युनुस निवासी जवाहर नगर बिधूना ने रूपए 52,000 की उच्चतम बोली लगाकर लावारिश खड़ी कंडम 12 वाइको को नीलाम कर दिया गया।
