
औरैया,संवाददाता:दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही।अछल्दा नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण दुबे रिंटू के निर्देशन पर विधुत पोलो पर तिरंगा रोशनी झालरों कस्बा को सराबोर कर दिया वही नगर पंचायत परिसर भवन पर सजावट की गई।

नगर पंचायत की तरफ से हरीगंज बाजार ,फफूंद रोड़ नगरिया चौराहा ,स्टेशन बाजार , सराय बाजार , नहर बाजार, नेविलगंज ,पुराना अछल्दा ,बोडेपुर आदि मुहल्ला के बिजली पोलो पर रंग-बिरंगी लाइटें और झालरें सजाई गई।
नप.अध्यक्ष रिंटू ने बताया कि दीपावली पर स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि नगरवासी और व्यापारी साफ-सुथरे खुशहाल माहौल में त्योहार का आनंद ले सकें।रंगबिरंगी तिरंगा रोशनी से कस्बा जगमग हो गया।अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही कस्बा को बड़ी सौगात मिलेगी।
