
औरैया,संवाददाता:रिज़र्व पुलिस लाइन मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर नमन किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहीद हमारे गौरव हैं,उनका त्याग और बलिदान सदा अमर रहेगा।वर्दी पहनने का गर्व तभी सार्थक है,जब उसमें कर्तव्य और देश प्रेम समाया हो।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2024-25 (एक वर्ष) में अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस के जवानों की शहादत के विषय में अवगत कराया गया।

- “वो जो झुके नहीं मुश्किलों के सामने,
- वो जो देश की खातिर हँसकर मिट गए,
- आज हम सबका सिर उनके आगे झुका है,
- जो वर्दी की शान बनकर अमर हो गए।”
पुलिस स्मृति दिवसः 21अक्टूबर 1959 का दिन था, लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया, अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए। उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
जनवरी 1960 में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों की वार्षिक बैठक में लिए गए निर्णय के बाद से ” प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर वर्ष 21 अक्टूबर को (पुलिस स्मृति दिवस) नेशनल पुलिस डे मनाया जाता है ।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा आदि श्रद्धांजलि अर्पित की

शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करने जाते एसपी औरैया
